प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 के पूरे सीजन में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो में एक्ट्रेस नया-नया कॉन्टेंट देती रहती थीं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती थीं। अब शो खत्म हो चुका है, लेकिन फैंस अभी भी प्रियंका के खुमार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में लोग एक्ट्रेस के पुराने वीडियो और फोटो खंगालकर ला रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। प्रियंका ने ये वीडियो 2020 में शेयर किया था, जिसमें वो सिर्फ चादर लपेटे कॉफी का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रियंका बेड से उठकर अपनी हॉट कॉफी का मग उठाते हुए दिख रही हैं। सफेद चादर में लिपटी प्रियंका कमरे की खिड़की के पास खड़ी खूबसूरत नजारे को एंजॉय कर रही हैं। यहां देखें वीडियो…
प्रियंका चाहर चौधरी जब बिग बॉस के घर में थीं तब उन्हें लेकर खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस को शाह रुख खान की फिल्म डंकी में कास्ट किया गया है। ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद प्रियंका ने इस अफवाह का खंडन किया। प्रियंका ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि बाहर क्या खबरें चल रही है। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे शाह रुख खान सर की फिल्म को लेकर कुछ भी पता नहीं है क्योंकि मैं अभी-अभी शो से बाहर आई हूं और किसी से भी बात करने का मौका नहीं मिल पाया है। सलमान खान सर ने मुझसे शो के बाद मिलने के लिए कहा था, लेकिन अभी सिर्फ इतना ही है।