इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ संग कियारा और बीते महीने अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे हैं। इस बीच अब एक्टर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी फिर से शादी रचाई है। राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में ये कपल शादी के बंधन में बंधा, अपनी शादी में कपल ने रॉयल एंट्री ली। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
हार्दिक पंड्या और नताशा ने उदयपुर में फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की। दोनों ने स्टेज पर जाते समय रॉयल एंट्री ली। इस दौरान हार्दिक पंड्या ब्लैक कलर के सूट में डैपर लग रहे थे, इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट, बो टाई और टिंटेड चश्मे के साथ पेयर किया था। वहीं नताशा ने रॉयल व्हाइट वेडिंग गाउन पहना था। उनके पिछे ब्राइट्समेंट्स भी चलती नजर आ रही हैं। कपल ने डांस करते हुए रॉयल एंट्री ली दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था। इसका वीडियो पैपराजी अकाउंट मानव मंगलानी ने शेयर किया है।
इस रॉयल वेडिंग में कपल के खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। पार्टी की थीम ब्लैक व्हाइट और पिंक रखी गई थी। जिसमें शामिल हुए गेस्ट भी इस थीम की ड्रेस पहने नजर आए।