अंबिकापुर। चूहा पकड़ने के लिए युवक ने उसके बिल में हाथ डाल दिया। बिल में चूहा तो नहीं मिला लेकिन सांप ने ग्रामीण को डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर सही इलाज नहीं करने की बात कही। पोड़ी के पंडोपारा में रहने वाले सुखलाल पंडो 45 वर्ष घर से कुछ दूरी पर चूहा पकड़ने के लिए उसके बिल में हाथ डाला, लेकिन वहां चूहा नहीं मिला, बिल में बैठे सांप ने ग्रामीण के हाथ ही उंगली में डस लिया।