सक्ति- शक्ति अंचल सहित जांजगीर-चांपा एवं शक्ति जिले में रचनात्मक तथा सेवा कार्यो के लिए अग्रणी पहचान बना चुकी संस्था साहू हेल्पलाइन द्वारा 07 फरवरी को शक्ति शहर के अखराभाटा स्थित अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में समाज के मेधावी छात्र/ छात्राओं एवं वरिष्ठजनों, सेवानिवृत्त अधिकारी/ कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना मौजूद थी
कार्यक्रम में साहू हेल्पलाइन के जिला संयोजक अशोक साहू, जिला सचिव मैम कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष रूपनारायण साहू (मंडी अध्यक्ष), जिला कोषाध्यक्ष हेमंत साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य बालेश्वर साहू, प्रकाश साहू, बोधराम साहू, सेवा सहकारी समिति सकरेली कला अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू, योगेश साहू (अनुनय कॉन्वेंट स्कूल डायरेक्टर), नरेश साहू, चेतन साहू, बलभद्र साहू, भागवत साहू, डीएल साहू, हीरानंद साहू, सेवानिवृत्त फौजी चेकराम साहू,प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल के द्वारा सम्मान किया गया तो वही 25 वरिष्ठ जनों का एवं 11 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा साहू हेल्पलाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज बंधुओं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नूपुर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी समाज द्वारा सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में दिए गया योगदान एक अनुकरणीय पहल है, तथा हम जरूरतमंदों की सेवा करें एवं दीन दुखियों की सेवा करें यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई पहल भी काफी सराहनीय है ,कार्यक्रम का संचालन करते हुए भोलाशंकर साहू ने भी साहू हेल्पलाइन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही बताया कि इस संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर विभिन्न कार्य किए गए हैं
कार्यक्रम को साहू हेल्पलाइन के जिला संयोजक अशोक साहू, मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू,सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू एवं जिला सचिव मेम कुमार साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि साहू हेल्पलाइन द्वारा समय-समय पर अनेकों सेवा के एवं रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं, तथा आने वाले दिनों में सेवा कार्यों की इस श्रृंखला को और अधिक विस्तारित करते हुए विभिन्न कार्य योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों का साहू हेल्पलाइन की ओर से आभार व्यक्त किया गया, तथा मेधावी बच्चों के सम्मान के दौरान बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया एवं अलग-अलग कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को साहू हेल्पलाइन ने सम्मानित किया