कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं और 6 फरवरी को ये जोड़ा सात फेरे लेने वाला है। इस सबके बीच कियारा अपने घर से जैसलमेर के लिए निकल चुकीं हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया। कियारा ने भी मीडिया को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
व्हाइट ट्राउजर और शर्ट के साथ कियारा ने मर्जेंटा कलर की शॉल कैरी की है। उनके चेहरे पर ब्राइड वाला ग्लो साफ नजर आ है। अपनी मुस्कान छुपाती कियारा ने राजस्थान के लिए उड़ान भरी। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार भी मौजूद था। इस कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह से मीडिया से छुपा कर रखा। हालांकि कंगना रनोट ने हाल ही में उन्हें नए जीवन के लिए विश भी किया।
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कियारा और सिद्धार्थ के गेस्ट मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एक्ट्रेस के दोस्त जुबिन देसाई को उन्हें अटैंड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं। इस कपल के फैंस पोस्ट पर उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं, साथ ही पूछ रहे हैं कि ये शादी इतनी सीक्रेट क्यों रखी।