बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद से वो लगातार अपने हर एक फंक्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हर एक फंक्शन में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने मेंहदी और हल्दी पर भी ग्रीन और येलो कलर से हटकर लाइट कलर के आउटफिट्स चुनें। तो किस डिज़ाइनर का आउटफिट पहना था आथिया ने और ये क्यों था खास..यहां जानें इसके बारे में।
ग्रांड वेडिंग लुक के बाद अब आथिया शेट्टी ने अपनी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें पोस्ट की है। उनका हर एक आउटफिट बेहद खास है। जहां शादी में उन्होंने डिज़ाइन अनामिका खन्ना का ब्लश पिंक चिकनकारी लहंगा पहना था वहीं मेहंदी फंक्शन में भी वो चिकनकारी लहंगे में ही नजर आईं। यहां अथिया ने डिजाइनर अंजुल भंडारी का क्रीम कलर का लहंगा पहना था। उनके इस जॉर्जेट लहंगे पर पर्ल्स और सीक्विन की बारीक काम था जिसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसे 39,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया था। अभिनेत्री ने 24-कली चिकनकारी लहंगा सेट पहना था, जिसमें एक हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज़, मैचिंग दुपट्टा और लहंगा स्कर्ट शामिल था। दुपट्टे को उन्होंने केप स्टाइल में कैरी किया था। डिज़ाइन ने आथिया शेट्टी की फोटो के साथ लहंगे की डिटेल्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
मेहंदी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए अथिया शेट्टी ने अपनी नानी के कलेक्शन से गोल्डेन एंड पोल्की कंगन, एक बड़ी डायमंड रिंग, एक मांग टीका और एक इयररिंग्स चुनी थी। अपने झुमके के बारे में डिटेल देते हुए अथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “नानी के झुमके।”