सीएम भूपेश बघेल आज श्रीनगर में, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

दिल्ली। राहुल गांधी के नेतत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान वे भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. छग के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा भी होगी, जिसके लिए कांग्रेस की ओर से करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन विपक्ष के जुटने पर सस्पेंस बना हुआ है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि कौन इसमें शामिल होगा या नहीं. हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सभा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है.

राहुल गांधी लगातर कह रहे हैं कि यह यात्रा देश को एकजुट करने के लिए है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यात्रा के आखिरी दिन कितनी पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस के मंच पर लाने तक कामयाब होंगे. कांग्रेस की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अब्दुल्ला, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को न्योता दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने शरद यादव को भी अलग से न्योता दिया है. कांग्रेस ने TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया है. साथ ही कांग्रेस ने सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को न्योता भेजा गया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नेता शामिल होंगे. अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी, मायावती समेत कई विपक्षी नेता पहले ही यात्रा में शामिल न होने की बात कह चुके हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *