सक्ति- 10 जनवरी को देश भर में घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा में शक्ति शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू के मेधावी सुपुत्र संयम अग्रवाल के सीए के रूप में सफलता अर्जित करने पर 11 जनवरी को मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया के नेतृत्व में पदाधिकारी/ सदस्यों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस दौरान सीए संयम अग्रवाल के पिता सुरेंद्र अग्रवाल सहित उनके परिवार जन मौजूद थे,तथा मंच की ओर से बधाई प्रेषित करते हुए सदस्यों ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव का विषय है, कि सीए के रूप में शक्ति के बच्चों ने सफलता अर्जित की है, तथा हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं, एवं आने वाले समय में इन्हें और अधिक शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सके ऐसी प्रार्थना करते हैं, 11 जनवरी को संयम के निवास पर पहुंचे मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ सदस्य हरिओम अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष कथुरिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, गजेंद्र गज्जू डालमिया, भूरू अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे|