चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में बाराद्वार एवं शक्ति के विद्यार्थियों ने भी करी सफलता अर्जित,शक्ति के संयम अग्रवाल तो वही बाराद्वार के अक्षत अग्रवाल बने सीए, आईसीएआई ने 2023 के लिए घोषित की सीए परीक्षा की तिथियां

सक्ति- 10 जनवरी को देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए, जिसमें शक्ति शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सिविल कांट्रेक्टर सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू के मेधावी सुपुत्र संयम अग्रवाल ने जहां सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित की, वही बाराद्वार बाराद्वार की प्रतिष्ठित मदनलाल गणेश कुमार अग्रवाल के संचालक गणेश अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र अक्षत अग्रवाल ने भी सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित की है, वही सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों को जहां लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पूरे देश भर में विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने सीए बनने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

साथ ही ICAI) ने आज मई 2023 परीक्षा के लिए CA फाइनल परीक्षा तिथि की घोषणा की, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज मई 2023 परीक्षा के लिए CA फाइनल परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है,इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 से 18 मई तक और फाइनल की परीक्षा 2 से 17 मई तक होगी। इस बीच चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 की परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर नतीजे चेक कर सकते है,https://hindinewsbuzz.in/icai-ca-may-2023-foundation-inter-and-final-course-timetable-out-check-dates-here-6801487-html/

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *