बालोद- जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। आज से ठीक 9 दिन पहले जिस घायल हाथी का इलाज किया गया था, उस नर हाथी की मौत हो गई हैं। घटना रविवार बीती रात की बताई जा रही हैं। दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोकान से फत्तेटोला जाने वाले मार्ग में स्तिथ एक खेत हाथी का शव पड़ा है। गौरतलब हो कि यह वही हाथी है जो आज से ठीक 9 दिन पहले ग्राम खल्लारी के एक खेत में घायल अवस्था देखा गया था।जिसका इलाज वन विभाग एवं डॉक्टरों की टीम ने किया था। लेकिन ठीक 9 दिनों बाद आज उस 3 से 4 साल के नर हाथी की मौत हो गई हैं। मामले में वन विभाग मृत हाथी का पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहा हैं। जिसके बाद ही उसकी मौत का कारण पता चल पाएगा।