शक्ति- शहर की जन सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 20 सितंबर को स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री रैना जमील को छत्तीसगढ़ प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी मंत्री तथा छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व- पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है, ज्ञापन में मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 श्री अग्रोहा नरेश भगवान अग्रसेन जी की जयंती दिवस 07 अक्टूबर को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है, मारवाड़ी युवा मंच की शाखा द्वारा अपने प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि देश के अनेकों राज्यों में अग्रसेन जयंती के दिन शासकीय अवकाश घोषित करने पहल की गई है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी समाज बंधुओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर इस हेतु ज्ञापन सौंपा गया है, तथा मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा इस अवसर पर मांग करती है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी अग्रवाल समाज की सामाजिक भावनाओं को देखते हुए अग्रसेन जयंती पर्व पर 1 दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया जाए, मारवाड़ी युवा मंच ने ज्ञापन में कहा है कि अग्रसेन जयंती दिवस सरकारी अवकाश घोषित होने से समाज के स्कूली बच्चे भी इस जयंती पर्व में उत्साह के साथ शामिल हो सकेंगे तो वही समाज के शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी जयंती पर्व पर सहभागीता कर सकेंगे, उल्लेखित हो कि अग्रसेन जयंती पर्व अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती को लेकर पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है, एवं इसी दिन आदि शक्ति मां जगदंबा भवानी के नवरात्रि पर्व का भी शुभारंभ होता है, तथा अग्रवाल समाज द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार से भी अग्रसेन जयंती के दिन शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा चुकी है, तथा मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा द्वारा 20 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को प्रेषित करने गए प्रतिनिधि मंडल में मंच के अध्यक्ष मनीष कथुरिया,कोषाध्यक्ष अनिश गोयल ओवी, अमन गर्ग, अनुराग अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे
ज्ञात हो कि अग्रवाल सभा शक्ति द्वारा वर्ष 2021 में अग्रसेन जयंती का पर्व मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन कर मारवाड़ी युवा मंच सक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई है, तथा इस संबंध में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भी निरंतर बैठक लेकर जयंती पर्व की तैयारियों को संपन्न कराने कार्ययोजना बनाई जा रही है