बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान के जन्मदिन के मौके पर देर रात बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी, जिसमें बी टाउन शामिल हुआ। सलमान के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड के रोमांस किंग शाह रुख खान भी इस पार्टी में पहुंचे। इस मौके पर दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिली।
भले ही शाह रुख खान पार्टी में देर से आए हो, लेकिन उनके आने के बाद इस पार्टी में चार-चांद लग गए। सोशल मीडिया पर सलमान-शाहरुख के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। दोनों को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान कार से उतरते नजर आ रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान ने गले लगाकर दबंग खान को जन्मदिन की बधाई दी। शाहरुख और सलमान ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।
दोनों को एक साथ देख यूजर्स को फिल्म ‘करण अर्जुन’ फिल्म की याद आ गई और सोशल मीडिया पर ‘करण अर्जुन’ को लेकर तरह तरह के कमेंट करने लगे। एक ने लिखा- बैकग्राउंड म्यूजिक ऐसा हो: ये बंधन तो प्यार का बंधन है। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मेरे करण अर्जुन’ आ गए। तीसरे ने लिखा- बॉलीवुड के दिल और धड़कन एक साथ।