किरन्दुल– शासकीय अरविन्द महाविद्यालय किरंदुल में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम चल रही है। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के अंतर्गत शुक्रवार को पाँचवा दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के नाम रहा। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत महाविद्यालय में बहुत ही रोचक प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताएं जैसे कि कबाड़ पे जुगाड़,रंगोली (बाल मजदूरी रोकथाम पर ) वाद- विवाद (मानवाधिकार पर),भाषण एवं मेंहदी प्रतियोगिता रखी गयी। प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या शारदा दर्रो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक बिंदु ठाकुर के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। उपर्युक्त प्रतियोगिताओं कीअध्यक्षता के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ. तंजीन आरा खान, सहायक प्राध्यापक प्रियंका नाग,डॉ. ममता रात्रे,सुष्मिता सोना,शर्मिला भास्कर,शीतल बघेल,शैलेन्द्र साहू , एवं हुर्रा मंडावी के द्वारा किया गया। जिमसें रंगोली प्रतियोगिता में नीलोफर,मेहंदी में दिव्या सोनी, भाषण में दिव्या सोनी,वाद विवाद चिरंजीत,कबाड़ से जुगाड़ तितली राय इन सभी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं ने बड़ी ही उतसाहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।
