जारी है शीतलहर का कहर, ठंडी से बचने लोग ले रहे अलाव का सहारा

रायपुर : सर्द मौसम में तापमान के गिरावट के साथ ही सर्दी का सितम शुरु हो गया है। छत्तीसगढ़ के मीनी शिमला के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी में लोग ठंड से ठिठुर रहे है। लिहाजा यहाँ लोग ठंड से बचने के लिये आग, अलाव का सहारा ले रहे रहे हैं। बता दे की दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में यहाँ तापमान में हुई गिरावट के चलते यहाँ तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गयी है।जिसके चलते लोग ठंड सें कांप रहे है। इधर सर्द ठंड मौसम में यहाँ पहुंचने वाले पर्यटकों को चिल्फी खूब लुभा रहा है।

वहीँ तापमान गिरने की वजह यहाँ इन दिनों जमने लगी बर्फ की पतली चादर,परत जमने लगी है। वहीँ अन्य जगहों की अपेक्षा यहाँ अधिक ठंड पढ़ने से यह इलाका कोहरे से ढका रहता है। जिससे राहगीरों को दिक्कत भी हो रही है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *