किरन्दुल- एआईटीयूसी के 42वें राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन का आयोजन केरल के एलप्पी नगर में दिनांक 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में किरन्दुल के मजदूर नेता राजेश संधू को पुनः राष्ट्रीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला इकाई,किरंदुल नगर इकाई,संयुक्त खदान मजदूर संघ बैलाडिला परिक्षेत्र के सभी सदस्यों ने एआईटीईसी के राष्ट्रीय परिषद के पुनः सदस्य नियुक्त होने पर राजेश संधू को शुभकामनाएं एवम बधाई दी हैं।