किरंदुल-लौह नगरी किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत मजदूरों के हितों के लिए गठित संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष के साजी एवं सचिव राजेश संधू केरल के अलप्पुझा में आयोजित 42 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने किरंदुल से केरल गए है। एटक ट्रेड यूनियनो का एक अग्रणी संगठन है। जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी और मेहनतकश जनता के हितों में संघर्ष के अपने इतिहास के 103 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। एसकेएमएस अध्यक्ष के साजी ने उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि 20 दिसंबर तक 42वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। इस सम्मेलन में संगठित,औपचारिक और असंगठित अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों और अधिकांश राज्यों के यूनियनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
