भाजयुमो ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्षों के शासन को कुशासन दिवस
सक्ति-भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ति नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भूपेश बघेल को शर्म आना चाहिए जो आज वो गौरव दिवस मना रही है, इन चार सालों में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल के अतिरिक्त कुछ किया ही नहीं है, उन्होंने अपने जन घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया, बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार की बात कही थी, यदि रोजगार नहीं दे पाने की स्तिथि में 2500/-रुपये बेरोज़गारी भत्ते की बात कही थी, किसानों को बोनस का वादा किया था, कर्जा माफ़ का वादा किया था,गंगाजल को हाथ में रख कर क़सम खाई थी कि पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करेंगे शराब बंदी तो दूर उल्टा शराबों को घर पहुँच सेवा चालू कर दी इन्होंने ने तो माँ गंगा का भी अपमान किया है
भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे गौरव दिवस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने ग़रीबो से उनका आवास छीना है इस निकम्मी भूपेश सरकार ने, छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, भ्रष्टाचार अपराध में लगातार वृद्धि होती जा रही है,ये चार साल गौरव दिवस नहीं बल्कि कुशासन दिवस है,छत्तीसगढ़ की जनता के लिए और आने समय में इसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता देकर रहेगी|