बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन को ध्यान में रखते हुए टीम आक्रामक तरीके से खेलेगी। लेकिन जब टीम इंडिया ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी की शुरुआत की तो राहुल की सारी प्लानिंग धरी रह गई। भारत ने पहले सेशन में केवल 46 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो 112 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया की वापसी चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने कराई। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल लिया।
अब टीम इंडिया की पहले दिन के बल्लेबाजी को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारत बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी नहीं कर सकती है। उन्होंने इसको लेकर कारण भी बताया।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा “मेरे लिए यह इस तरह की विकेट है, जहां कभी-कभी बिना रिजल्ट के टेस्ट मैच खत्म हो जाता है। जिस तरह पहला दिन घटा पिच थोड़ी स्लो लग रही है। इस विकेट पर आप गलती करके ही आउट हो सकते हैं। भारत की बात करें तो वह बैजबॉल स्टाइल में क्रिकेट नहीं खेल सकती है क्योंकि वह उसके डीएनए में ही नहीं है।”