दिल्ली में 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 17 साल की एक लड़की पर 2 लड़कों ने तेजाब फेंका था।
मामले में दोनों लड़कों सचिन अरोड़ा और हर्षित अग्रवाल को पकड़ लिया है। उनका तीसरा साथी वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू को भी गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच में मुख्य कारण सामने आया है कि सचिन अरोड़ा की दोस्ती लड़की से थी।
2-3 महीने पहले इनकी बात बंद हो गई थी। लेकिन लड़की की बात करने में दिलचस्पी नहीं थी। आपको बता दें कि छात्रा को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उसकी प्रारंभिक इलाज की रिपोर्ट ठीक है।