15 सितंबर की शाम अज्ञात लोगों ने मयंक मोबाइल में आए चांपा के व्यापारी के झोले से पार किए नगद रकम

शक्ति के नवधा चौक की मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े हुई 178000- की उठाईगिरी, शक्ति पुलिस जुटी मामले की तफ्तीश में-

सक्ति-शक्ति शहर के व्यस्ततम एवं हृदय स्थल नवधा चौक में स्थित मयंक मोबाइल से अज्ञात लोगों ने 15 सितंबर की शाम करीब 3:30 बजे चांपा से आए एक मोबाइल व्यापारी के थैले में रखे लगभग 178000 – की उठाई गिरी कर फरार हो गए तथा पूरी घटना मयंक मोबाइल में लगे सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई है, जिस पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा 16 सितंबर को पुलिस थाने सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर शक्ति पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश में जुटी हुई है, मामले की जानकारी इस प्रकार है, राम नरेश कश्यप पिता स्व. नेतराम कश्यप उम्र 38 वर्ष साकीन पकरिया झूलन ग्राम- मूलमुला हाल मुकाम- चांपा, थाना-चांपा जो कि प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में केमिस्ट के पद पर पदस्थ है, एवं पार्ट टाइम घूम- घूम कर आसपास के क्षेत्र में मोबाइल दुकानों में मोबाइल का ऑर्डर लेकर डिलीवरी का कार्य करता है, तथा रामनरेश ने 16 सितंबर को शक्ति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 15 सितंबर को शक्ति के मयंक मोबाइल दुकान में मोबाइल वितरण करने आया हुआ था, तथा उसने मोबाइल विक्रय कर मयंक मोबाइल के मालिक मयंक क्षत्रिय के द्वारा दिए गए 178000 – का पेमेंट प्राप्त किया, जिसको उसने दुकान के अंदर में स्थित टेबल में बैठकर राशि को गिना एवं बैग में भरकर उसके चैन को बंद कर दिया एवं बैक को वही बगल में टेबल पर रखकर विक्रय किए गए मोबाइल का हिसाब किताब मोबाइल से व्हाट्सएप पर भेज रहा था, उसी समय तकरीबन 3:30 में अज्ञात चोर द्वारा उसके बैग के अंदर रखे उक्त रकम को बैग से निकाल कर ले गया एवं कुछ समय बाद मेरे बैग को मैन देखा तो मेरे बैग का चैन खुला हुआ था एवं बैग के अंदर रखें उक्त रकम 178000 नहीं थे, दुकान से बाहर निकल कर देखा तो दो लोग मुझे देखकर भागने लगे, तब मैं एवं दुकान के कर्मचारी उसको गली में दौड़ाए है, किंतु चोर नहीं मिला एवं वह भाग गया उन दोनों का आसपास पतासाजी किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला, शक्ति पुलिस ने 16 सितंबर को दोपहर 12:10 बजे प्रार्थी द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक-295 भादवि की धारा 379 लगाकर मामला विवेचना में लिया है,एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए शक्ति पुलिस थाना प्रभारी रूपक शर्मा सहित पूरी टीम तफ्तीश में जुटी हुई है,एवं मयंक मोबाइल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में तत्परता के साथ जुटी हुई है, तथा शहर के हृदय स्थल एवं सबसे व्यस्तम इलाके नवधा चौक से हुई इस बड़ी उठाईगिरी से जहां व्यापारी भी दहशत में है, एवं सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया वह मयंक मोबाइल में आईफोन खरीदने आए हुए थे ऐसा सूत्रों से पता चला है, तथा इसी बीच उन्होंने चांपा के इस व्यापारी को पेमेंट लेते देखा एवं पेमेंट लेने के बाद तत्काल उसको वॉच करते हुए इस घटना को अंजाम दे दिया, तथा जिस स्थान पर उठाईगिरी हुई है उसके आसपास बड़ी दुकानें हैं,जहां सभी जगह सीसीटीवी फुटेज भी लगे हुए हैं,तथा चोरों ने बहुत ही सफाई से इस उठाई गिरी को अंजाम दे दिया तथा चोरों की तस्वीरें भी सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *