किरंदुल– लौह नगरी किरन्दुल में राष्ट्रीय स्तर पर बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देश के 06 राज्यों के 11 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे दिल्ली,झारखंड,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड व एनएमडीसी किरंदुल की 6 पुरुष टीमें व 5 गर्ल्स टीम शामिल है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज मंगलवार को पुरुष वर्ग में पहला मुकाबला एनएमडीसी एवं मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमें एनएमडीसी की टीम विजयी रहीं। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ विजयी रहीं। वहीं महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ विरुद्ध झारखंड के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ विजयी रहा तथा दूसरा मध्यप्रदेश बनाम दिल्ली के मध्य खेला गया। जिसमें मध्यप्रदेश विजयी रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसकेएमएस अध्यक्ष के साजी,देवरायलु ,पी किरण, नरसिम्हा रेड्डी,रविश तिवारी एवम दर्शकगण मौजूद थे।