सोमवार को सोना महंगा हो गया जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 82 रुपये की तेजी के साथ 45,952 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 45,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके उलट चांदी 413 रुपये की गिरावट के साथ 61,907 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 62,320 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘मजबूत COMEX सोने की कीमतें और रुपये के गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 82 रुपये की तेजी आई।’
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 73.68 पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,790 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।