मुख्य अतिथि जुड़ावन सिंह ठाकुर ने कहा- संघ का स्वयंसेवक विपदाओं के अवसर पर सेवा कार्यों में निस्वार्थ रूप से जूट कर करता है कार्य
सक्ती- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर व खंड सक्ती इकाई का संयुक्त विजयादशमी उत्सव भव्य पथ संचलन के साथ सम्पन्न हुआ। नगर के मुख्य मार्ग से स्वयं सेवक घोष के साथ कतारबद्ध पथ संचलन का अद्भुत संयोजन नगर वासियों को रोमांचित कर रहा था।नगर के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय परिसर से निकली पथ संचलन में स्वयं सेवक अपने वेशभूषा से सुसज्जित कदमताल करते हुए नगर भ्रमण कर कर रहे थे, जिनके स्वागत में विश्व हिंदू परिषद की बहनें स्थान- स्थान पर पुष्प वर्षा कर खुशियां प्रगट कर रही थी
जेएलएन कॉलेज मैदान में आयोजित विज्यादशमी महोत्सव के आगंतुक अतिथियों ने भारत माता, सर संघ चालक केशव बलीराम हेडगेवार व गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण तथा तिलक चंदन से पूजन किया,साथ ही भगवा ध्वजारोहण व शस्त्र पूजन व संघ प्रार्थना की गई,इस अवसर अतिथि के रूप दमऊधारा विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण दास महंत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशासन की मुक्त कंठ से सराहना की तो वहीं मंचासीन मुख्य वक्ता व सरस्वती शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ठाकुर जुड़ावन सिंह ने अपने संस्मरणों से संघ के सामाजिक सरोकार की बात रखते हुए स्वयं सेवको के राष्ट्रीय भाव को रेखांकित करते हुए बताया कि आज भी देश में विपदा की घड़ी में संपूर्ण समाज को संघ पर ही भरोसा है, जो ट्रेन दुर्घटना, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं में उसके सराहनीय भूमिका से स्थापित चला रहा है

मंचासीन सह जिला संघ चालक दुकालु राम सिदार ने स्वयं सेवको के प्रति विजया दशमी उत्सव आयोजन के लिए साधुवाद प्रकट किया।इस उत्सव में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से वरिष्ठ स्वयं सेवक गुलाब खेतान, रामअवतार अग्रवाल, प्रीतम सिंह गबेल, प्रदीप गुप्ता, अरविंद तिवारी,नगर कार्यवाह गौरीशंकर राठौर,खंड कार्यवाह संतोष यादव, विनोद यादव, डमरूधर देवांगन,अधिवक्ता चितरंजय पटेल,ओमप्रकाश राठौर,बजरंगलाल अग्रवाल, चेतन साहू, प्रेम पटेल आदि के साथ विश्व हिंदू परिषद के बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।