किरंदुल- किरन्दुल इंद्रजीत सिंह भवन में बैलाडीला संगीत समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए म्यूजिकल नाईट में गुरुवार शाम को जम कर श्रोता झूमे। इस दौरान स्वर सम्राट स्वर्गीय किशोर को याद कर स्वरांजलि दी गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक जुटे और पुरे कार्यक्रम का खूब लुत्फ़ उठाया संगीत समिति के सराहनीय प्रयास से स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम में जगह दी गयी जिसकी प्रसंशा स्थानीय लोगों ने जम कर की गुरुवार शाम लगभग 8 बजे शुरू हुआ गीत संगीत के कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती तथा किशोर कुमार के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया तथा देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सतीश नखाते,रीना साहू,मधुकर सिताप राव ने अपनी मधुर आवाज से बेहतरीन गीतों का प्रदर्शन दिया जिसने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।इस दौरान एसकेएमएस अध्यक्ष के साजी,नोमेश्वर राव,देवेंद्र विश्वकर्मा मौजूद थे।
