सुनील जैन बने किरंदुल पालिका के नये सीएमओ, संभाला कार्यभार

किरंदुल– नगर पालिका परिषद किंरंदुल में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर रहे सुनील जैन अब मुख्य नगर पालिका के पद संभालेगे। 11 अक्टूबर, मंगलवार को उन्होने सीएमओ के पद का कार्यभार संभालते पदभार ग्रहण किया।पवन कुमार मेरिया जो कि किरंदुल पालिका में सीएमओ रहे उनका स्थानांतरण धमतरी जिला के मगरलोड नगर पंचायत में हुआ।मंगलवार को पालिका सभागार में पार्षद,एल्डरमैन, पीआईसी सदस्यो द्वारा स्वागत करते हुए बधाई दी गई।

किरंदुल निवासी सुनील जैन ने राजनादगांव में वाणिज्य विषय में स्नातक व स्नात्कोत्तर की शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद वे वर्ष 2009 में किरंदुल पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक बने।सुनील मिलनसार व मृदुभासी स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने ने कहा की नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।पदभार ग्रहण के दौरान पीआईसी के सभापति राजेन्द्र मृणाल राय, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तपन दास,सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी,पार्षदगण एल्डरमैन अन्य जनप्रतिनिधियों व पालिका के कर्मचारियो की मौजूदगी रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *