साजिद खान पर फिर शुरू हुई Me Too आरोपों की बौछार, ‘बेघर’ करने की मांग ने पकड़ा जोर

टीवी का मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को शुरू हुए महज 10 दिन ही हुए है। ऐसे में यह शो काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है। एक तरह जहां नए सीजन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं, दूसरी और इस शो में नजर आए रहे Me Too आरोपी साजिद खान को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारें शो से साजिद खान को बाहर करने की मांग कर रहे हैं। जब से साजिद की एंट्री हुई है, तभी से एक के बाद सेलेब्रिटी सामने आकर उनकी गंदी हरकतों का पर्दाफाश करती नजर आ रही हैं।

साजिद खान के खिलाफ एक बार फिर सिंगर सोना महापात्रा ने अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर ट्वीट करते हुए सलमान खान को भी खरी-खोटी सुनाई। सोना महापात्रा ने लिखा, ‘नीचे जो लिस्ट शेयर की गई है, कृपया उसे देखें। इसमें उन सभी महिलाओं के आरोप पिक्चर्स के साथ हैं’। अपनी पोस्ट में सोना महापात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी को अपनी पोस्ट में टैग करते हुए वर्तमान न्याय सिस्टम पर अपनी राय देते हुए लिखा, ‘वर्तमान में जो जस्टिस सिस्टम है, वह हमारी इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय के लिए उन्हें न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है।

शर्लिन चोपड़ा ने कहा बिग बॉस के घर से निकाले बाहर

इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने शो के चैनल और होस्ट सलमान खान पर भी सवाल खड़े किए। एक्ट्रेस ने सलमान खान को कानूनी नोटिस भेजने के अलावा उन्होंने इस नोटिस की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी। शर्लिन का कहना है कि, वो सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ये सब नहीं कर रही हैं बल्कि इस मसले को‌ लेकर वो वाकई काफी दुखी हैं और चाहती हैं कि, जल्द से जल्द साजिद को बिग बॉस के घर से बाहर निकाला जाए।

कनिष्का ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

दीया और बाती हम फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौथा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती है कि साजिद खान पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है। कनिष्का वीडियो में कह रही हैं- अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *