ईडी ने मनी लान्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी सहित 3 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा कि भारत आर्थिक तरक्की में ऐसे समय में तेजी से उभरा है, जब दुनिया मंदी की संभावनाओं का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था को पा सकता है अगर वह महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधार कर लेता है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर जाएंगे। पीएम का नौ दिनों के अंदर यह दूसरा हिमाचल दौरा है। इस दौरान प्रधानमंत्री हिमाचल को कई बड़ी सौगात भी देंगे। पीएम ऊना में अंब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के बोम्मगोदानाहल्ली से भारत जोड़ो यात्रा की आज शुरुआत की। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक 925 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगा और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *