पति और सास संग ट्विनिंग करती दिखीं आलिया भट्ट

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सबसे मशहूर कपल बन चुके हैं और दोनों को अक्सर एक-दूजे के साथ देखा जाता है। ये दोनों बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं जिन्हें साथ में देखकर फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। जी हाँ और अब उन्हें एक बार फिर स्पॉट किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी हाँ और इस वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी नजर आ रही हैं जिन्हें देखकर पैपराजी साथ में फोटो क्लिक करवाने के लिए कहते हैं। आप देख सकते हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस वीडियो में एक जैसी ड्रेस पहने नजर आए।

जी दरअसल आलिया भट्ट ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्होंने बालों की पोनी बनाई हैं जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही है। वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी ब्लैक लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने व्हाइट शूज पहने हैं जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं। जी हाँ और इसी के साथ नीतू कपूर व्हाइट आउटफिट में कमाल की लग रही हैं।

जी हाँ और अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल गए और सभी कपूर परिवार की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं। इसके अलावा फैंस इस वीडियो को देखकर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसी साल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी रचाई और अब यह कपल जल्द पेरंट्स बनने वाला है, जिसकी जानकारी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *