सक्ती-शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार “कुल उत्सव “के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर जैसे भाषण -राष्ट्र निर्माण मे युवाओं का योगदान ,निबंध,-नई शिक्षा नीति -आशाएं एवं चुनौतियां ,चित्रकला -आजादी का अमृत महोत्सव -विकास एवं उपलब्धियां -और लोक नृत्य -सुआ /करमा नृत्य का आयोजन किया गया .कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य डा.डी.पी.पाटले,प्रो.जी.एन.रात्रे,प्रो.हेमपुष्पा चन्द्रा ,प्रो.सोमेश कुमार घितोड़े,प्रो.ऋतु पटेल ,प्रो.ज्योति यादव,प्रो. सीमा साहु ,प्रो.डा.हरिशंकर प्रसाद उपस्थित रहे .महाविद्यलय के प्राध्यापकों की निर्णायक कमेटी के द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई जो कि टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर मे होने वाले कार्यक्रम में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे,विजेताओं मे भुनेश्वरी टंडन(भाषण), लकेश कुमार (निबंध), अर्चना प्रधान(चित्रकला) )और लोक नृत्य मे (सुआ नृत्य)-कुमुदनी साहू एवं उनके साथी का नाम की घोषणा की गई,कार्यक्रम का संचालन प्रो.सोमेश कुमार घितोड़े (रासेयो प्रभारी) द्वारा किया गया