बालोद- जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने बालोद के डॉक्टर शैबाल कुमार जाना और डॉक्टर सेनगुप्ता दीपाकंर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। दोनों ही दल्लीराजहरा के शाहिद अस्पताल में पदस्थ हैं। वही डॉक्टर शैबाल जाना शहीद अस्पताल के प्रमुख हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल ने दल्लीराजहरा में इलाज के दौरान मरीज की मौत की शिकायत पर डॉ. शैबाल कुमार जाना और डॉ. सेनगुप्ता दिपांकर को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि उन पर निलंबन की कार्रवाई इसीलिए की गई है क्योंकि अतिरिक्त अहर्ता निश्चेतना का पंजीयन छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में पंजीकृत नहीं होने के कारण वे दोषी पाए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार 3 दिन के भीतर मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी मूल पंजीयन प्रमाण पत्र भी जमा करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की दल्लीराजहरा निवासी शिरोमणि माथुर ने इलाज़ के दौरान मृत्यु के सम्बंध में शिकायत की थी।
   