11 सितंबर को शक्ति में भी हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

 

विभिन्न विभागों ने लगाए अपने शिविर

सक्ती-छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा- निर्देशों के अनुसार शक्ति शहर के न्यायालय तहसील परिसर में भी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, तथा इस अवसर पर विद्युत मंडल, नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों ने भी अपने शिविर इस परिसर में लगाएं तो वहीं नेशनल लोक अदालत के आयोजन के दौरान नगरपालिका से संबंधित जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर, सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों की जानकारी दी गई तो वहीं विद्युत मंडल के भी शिविर में विद्युत देयक से संबंधित एवं बिजली से संबंधित विभिन्न मामलों की जानकारी एवं निराकरण किए गए, साथ ही अन्य विभागों के भी शिविर इस नेशनल लोक अदालत के द्वारा लगाए गए एवं नेशनल लोक अदालत का मुख्य रूप से उद्देश्य लंबित प्रकरणों में कमी लाना, तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध करवाना है, एवं विगत कई वर्षों से निरंतर राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन से आम जनता में भी उनके मामलों के निराकरण में काफी राहत मिली है, साथ ही इसे एक प्रभावशाली कदम के रूप में देखा जा रहा है,तथा लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को शीघ्र सुलभ न्याय उपलब्ध हो रहा है, 11 सितंबर को शक्ति के न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के दौरान काफी भीड़भाड़ रही एवं पुलिस प्रशासन को भी यातायात को नियंत्रित करने में काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी एवं अग्रसेन चौक में छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारों से जहां पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने थाना परिसर के अंदर ही वाहनों की पार्किंग करवाई तो वही न्यायालय परिसर एवं तहसील कार्यालय परिसर में भी भारी भीड़ रही, तथा लोगों ने इस नेशनल लोक अदालत के अवसर पर बताया कि आज इस माध्यम से उनके वर्षों से लंबित मामलों का त्वरित निराकरण हुआ है, एवं उन्हें काफी प्रसन्नता है कि आज वर्षों से वे जिस प्रकरण के लिए परेशान हो रहे थे यहां उसका निराकरण हो गया नेशनल लोक अदालत के आयोजन के दौरान जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया तो वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी भी डटे रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *