देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 4,272 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 27 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,750 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.09 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना महामारी की रिकवरी दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में एक दिन में 229 की गिरावट आई है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 13 हजार 999 (4,40,13,999) हो गई। कोरोना के मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हो गई है।
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 218.17 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें 94.82 करोड़ वैक्सीन की दूसरी डोज और 20.88 प्रीकॉशन डोज शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 89.47 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,16,916 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।