अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परीक्षेत्र ने किया अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन, शक्ति की समाज सेविका रिंकू आनंद अग्रवाल हुई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

मुख्य अतिथि  रिंकू अग्रवाल ने कहा- पूरी दुनिया में अग्र समाज के सेवा कार्यों से हमने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान

सक्ती– अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परीक्षेत्र के दोनों सदनों में अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई,समाज के युवा साथियों ने अग्रसेन जयंती पर्व को महापर्व के रूप में मनाया,डभरा में अग्रसेन जयंती 2 दिन पूर्व से ही रंगारंग खेलों से सजी हुई थी,एवम युवा साथियों के अथक प्रयासों ने अग्रसेन जयंती को ऐतिहासिक बनाया, महिलाओं के लिए युवतियों के लिए युवा वर्ग के लिए बच्चों के लिए अनेक खेलों का आयोजन किया गया, अग्रवाल महिला समिति की संरक्षक कांता देवी अग्रवाल एवम अग्रोहा सेवा संघ के संरक्षक जगदीश अग्रवाल ने भी खेलो का लुत्फ उठाया ,अग्रवाल समाज डभरा ने इस बार निमंत्रण में महाराजा अग्रसेन की एक ईंट और एक रुपए देकर समभाव की नीति का संदेश दिया,शोभा यात्रा में अग्र समाज की महिलाओं की उपस्थिति भी बड़ी संख्या में थी, सबने महाराजा अग्रसेन की जय जय कार से पूरे डभरा नगर को गुंजायमान किया,वाकई में शोभा यात्रा की छटा देखते ही बनती थी शाम होते होते शोभा यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची जहां मंचीय कार्यक्रम की तैयारी की गई थी 2 दिन से किए गए सभी खेलों के लिए पुरस्कार वितरण का समय आ चुका था सभी प्रतियोगी उत्सुक थे

जयंती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति की जनभागीदारी की अध्यक्षा, नगरपालिका शक्ति की सभापति,अग्रवाल महिला समिति शक्ति की अध्यक्ष एवं समाज सेविका रिंकू आनंद अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि अग्रोहा सेवा संघ के संरक्षक रामप्रताप अग्रवाल सल्हेआना, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल सल्हेआना, संगठन के विनोद अग्रवाल धुरकोट, संरक्षक जगदीश प्रसाद अग्रवाल कुसमुल वाले डभरा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सचिव नानक चंद अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला समिति की संरक्षिका उषा खेतान, कांता अग्रवाल,अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा शारदा अग्रवाल प्रमुख उपस्थित रहे, जयंती समारोह की मुख्य अतिथि  रिंकू आनंद अग्रवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज ने अपने सेवा कार्यों से अपनी पहचान स्थापित की है, साथ ही डभरा शहर में भी समाज बंधुओं ने जिस उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं समाज के सभी वर्ग ने इसमें सहभागिता की है, निश्चित रूप से आप सभी की एकजुटता का उत्साह देखते ही बन रहा है, एवं शक्ति जिला भी बन चुका है, तथा आप सभी को मैं नए जिले की शुभकामनाएं देते हुए एवं ऐसा विश्वास करती हुं की शक्ति जिला आने वाले समय में तेजी के साथ विकसित होंगा एवं हमारा अग्रवाल समाज भी इस नवगठित शक्ति जिले में अपने कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएगा, साथ ही रिंकू आनंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता तो कुछ लोग ही होते हैं किंतु सभी की प्रस्तुतियां काफी बेहतर एवं सुंदर है तथा मैं सभी विजई प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं

सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया अंत में महाराजा अग्रसेन जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,26 सितंबर को शाम 4:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से कर्मा नृत्य के साथ डभरा नगर के नारायणी किराना से प्रारंभ होकर थाना चौक होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां अग्रवाल समाज के आशीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल एवं कपिल अग्रवाल अपने अपने घरों के सामने शोभा यात्रा का स्वागत किया, शोभा यात्रा की अगुवाई अग्रोहा सेवा संघ के संरक्षक बजरंगलाल अग्रवाल पूनम अग्रवाल, पवन कुमार सपोस वाले एवं अनेक क्षेत्र से आए हुए अग्र बंधुओं ने किया, शोभायात्रा में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव का भी आगमन हुआ

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *