आबकारी विभाग की चल रही छापामार कार्रवाई से लोगों में दहशत
सक्ती-कलेक्टर सक्ती के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के विशेष मार्गदर्शन तथा आबकारी उप निरीक्षक सी.एल. पटेल के नेतृत्व में 26 सितंबर को गस्त के दौरान थाना डभरा के ग्राम सारसकेला से आरोपी चंद्र कुमार महिलांगे के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब तथा आरोपियाँ फुलबाई चौहान के कब्जे से लीटर महुआ जप्त किया गया। इसी प्रकार थाना डभरा के ग्राम केकरामांट से आरोपी परमानंद बंजारे के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब तथा आरोपिया आंगन बाई के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर उक्त चारों आरोपी / आरोपियाँ के विरूद्ध आब. अधि. की धारा 34 (2) का 04 प्रकरण कायम किया गया तथा चारों के न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया
उक्त कार्यवाही में आब. उप निरीक्षक धनश्याम प्रधान एवं वृत्त आरक्षक / मुख्य आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
