छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह 13 एवं 14 नवंबर को भिलाई में

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 14वां प्रांतीय अधिवेशन एवं छठवां अग्र अलंकरण समारोह आगामी 13 एवं 14 नवंबर को श्री अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित किया जाएगा, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्य अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने बताया कि विगत वर्ष कोविड-19 कॉल के चलते भिलाई में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह स्थगित कर दिया गया था, तथा अब पुनः 13 एवं 14 नवंबर को यह दो दिवसीय आयोजन श्री अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित किया जाएगा, तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सभी पदाधिकारियों ने इस दो दिवसीय आयोजन में समस्त अग्रवाल बंधुओं को अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत 5 वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों मैं सफलता अर्जित करने वाले अग्रवाल बंधुओं को अग्र अलंकरण सम्मान से नवाजा जाता है, तथा इस सम्मान के तहत नगद प्रोत्साहन राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जाता है, तथा इस वर्ष भी इस आयोजन की तिथि तय होने से अग्रवाल बंधुओं में काफी उत्साह है, तथा 14 वें प्रांतीय अधिवेशन के दौरान भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की आगामी कार्य योजना को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *