गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर कार्यालयीनअधिकारी/ कर्मचारियों ने करी विघ्न विनायक की पूजा
सक्ती- नगरपालिका कार्यालय शक्ति में 10 सितंबर गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर कार्यालय में भगवान श्री गणेश जी की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई,इस दौरान नगरपालिका शक्ति में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर पंडित वासु प्रसाद चौबे द्वारा भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया, गया तथा इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे, तथा सभी ने उत्साह के साथ इस गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा इस अवसर पर भगवान श्री गणेश को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया एवं पालिका के कर्मचारियों ने कहा कि भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना से सभी संकटों का निवारण होता है