सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन नारी शक्ति नागपुर द्वारा आयोजित श्री कृष्ण झूला उत्सव का कार्यक्रम हरियाणा भवन में बहुत ही उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ,इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल मुख्य अतिथि के रुप में एवम राष्ट्रीय सांस्कृतिक संयोजिका श्रीमती कृष्णा भीवानीवाला ने प्रतियोगिताओं का जजमेंट किया,कोषाअध्यक्ष गणेश भरतीया ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई,इस्कॉन मंदिर से पधारी महान संत साधना भक्ति ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कृष्ण भक्ति की राह दिखाई । और उन्होंने कहा कि अपने आप को कृष्ण से जोड़ दो तो आप सब कुछ पाओगे। हमारी संस्था की ओर से साधना जी को भक्ति का पुष्प और भगवान की पोशाक देकर स्वागत किया, ऐसे संत शिरोमणि का आशीर्वाद पाकर धन्य हो गए,कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार,हिमानीअग्रवाल को गांधारी के रूप में प्राप्त हुआ,द्वितीय पुरस्कार पलक अग्रवाल को शकुनि के लिए प्रदान किया, तृतीय पुरस्कार कृष्णा के रोल के मयंक अग्रवाल को दिया गया,सभी पार्टिसिपेंट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया,ब्रजवासी बनकर आए ग्वाल बाल गोपियां और समस्त महिलाओं की उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लग गए,भगवान श्री कृष्णा मंद मंद मुस्कुराते हुए झूला झूल रहे थे ऐसा लग रहा था मानो समस्त ब्रजवासी बाल ग्वाल और गोपियां श्री कृष्ण के साथ संपूर्ण ब्रज मंडल ही आज यहां साकार हो गया,भजन मंडली के साथ सभी महिलाए एवं ग्वाल बाल नाच गाकर भगवान को रिझाने लगे सभी भक्ति में लीन हो गए । संपूर्ण वातावरण ब्रजमय हो गया,सरप्राइस क्वेश्चन, हाउजी और गेम्स का सभी ने भरपूर आनंद उठाया,कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने अल्पाहार का आनंद उठायाइस महोत्सव में पधारे सभी सदस्य गण एवं अन्य सभी महिलाओं का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं,कार्यकारिणी के सभी सदस्य रितु जिंदल, अनु बंसल ,सीमा गोयंका, बबीता अग्रवाल,प्रीति जेजानी , संध्या अग्रवाल, मंजू अग्रवाल नीलम अग्रवाल, उषा जैन ,आप सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद किया, संयोजिका: पूनम अग्रवाल अध्यक्ष: अनीता अग्रवाल सचिव: संध्याअग्रवाल कोषाध्यक्ष :मंजू अग्रवाल का विशेष योगदान रहा