ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को दी गयी 64 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति
(छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल की उपस्थिति में ऑनलाइन संपन्न हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह)
रायगढ़, 9 सितम्बर 2021
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ मे 9 सितम्बर को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित यह छात्रवृत्ति वितरण समारोह छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी के मुख्य आतिथ्य एवं ओपीजेयू की चांसलर शालू जिंदल जी की अध्यक्षता में, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय स्कूल ऑफ़ साइंस के असिस्टेंट डीन डॉ गिरीश चंद्र मिश्रा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती मे संपन्न हुआ। डॉ आर. डी. पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बहुत कम समय में ओपीजेयू द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों के बारे में तथा विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सभी एंट्री लेवल एवं मेरिट बेस्ड छात्रवृत्तियों से सभी को अवगत कराया। डॉ पाटीदार ने बताया की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेशित छात्रों को एंट्री लेवल स्कॉलरशिप एवं मेरिट बेस्ड स्कालरशिप छात्रों के 10 वीं,12 वीं और UG लेवल के मार्क्स के आधार पर दी जाती है। समारोह के दौरान कुल 64 लाख रूपये से अधिक की ये छात्रवृत्तियाँ स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ़ साइंस के लगभग 300 छात्रों को प्रदान की जाएंगी। इन छात्रवृत्तियों का उद्देश्य अध्ययन मे श्रेष्ठ छात्रों को प्रोत्साहित करना तथा पढ़ाई मे अच्छे किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता प्रदान करना है। डॉ पाटीदार ने छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों से कहा की यह उच्च शिक्षा का आरम्भ है और इन छात्रवृत्तियों के साथ आपको आगे बढ़ने और अपने भविष्य को सँवारने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आवश्यकता है की आप अपनी जिम्मेदारी को भी समझें और अपने प्रोफेसनल एवं वैयक्तिक जीवन की सभी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें। यह आपके शैक्षिक सपनों को साकार करने में मदद करेगा।
समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा की शिक्षा कई राष्ट्रों के सशक्तिकरण का स्रोत है, क्योंकि यह एक व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है, जो बदले में उस व्यक्ति को जीवन के उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद करती है।छात्र जीवन में अच्छे अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति की एक बड़ी भूमिका होती है, इससे लक्ष्यों को पूरा करने एवं शैक्षिक सपनों को साकार करने में मदद मिलती है। इसीलिए आरम्भ से ही जेएसपीएल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान दिया गया है और पर्याप्त निवेश किया गया है, जिससे की छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा सके। अपने उद्बोधन में शालू जिंदल ने ओपी जिंदल विश्व विद्यालय को विश्व स्तरीय विश्व विद्यालय के रूप में विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने सर्वप्रथम शालू जिंदल को ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की चांसलर नियुक्त होने की बधाई और शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री अनुसुइया उइके ने सभी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दिया और कहा की छात्रवृत्ति छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए है, उन्हें असमान आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक या मानसिक मानकों के बारे में चिंता किए बिना सीखने और खुद को विकसित करने के लिए है। छात्रवृत्ति, छात्रों को अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं के प्रति आवश्यक मात्रा में आत्मविश्वास और जुनून हासिल करने में मदद कर सकती है। उन्होंने छात्रों से कहा की आप सभी को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि जीवन में करियर बनाने, पैसा कमाने या प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा बटोरने से परे एक उद्देश्य है। आपको समाज से बहुत कुछ मिल रहा है, छात्रवृत्ति भी आपको बढ़ने और आपको आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के लिए है। इसका उद्देश्य आपको एक अच्छा नागरिक और एक अच्छा इंसान बनाना है। आप में से प्रत्येक को पूर्व-निरीक्षण करने की आवश्यकता है कि आप समाज में कैसे योगदान दे सकते हैं, और आप कैसे जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। आपको प्रो-एक्टिव रहने, भविष्य का अनुमान लगाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों के आत्मबल को बढ़ाते हुए कहा की अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहिये और तब तक प्रयत्न करते रहिये जब तक आप अपने लक्ष्य तक न पहुँच जांय।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीया सुश्री अनुसुइया उइके एवं ओपीजेयू की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार तथा कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय द्वारा ओपी जिंदल स्कालरशिप, सावित्री देवी जिंदल स्कालरशिप, नवीन जिंदल स्कालरशिप एवं ओपीजेयू चांसलर्स स्कालरशिप की घोषणा की गयी। विश्वविद्यालय के सभी संकायों से 55 छात्रों को रु. 25.07 लाख श्री ओ पी जिंदल स्कालरशिप; 39 छात्रों को रु. 13.41 लाख सावित्री देवी जिंदल स्कालरशिप; 57 छात्रों को रु. 11.14 लाख श्री नवीन जिंदल स्कालरशिप और 148 छात्रों को रु. 16.32 लाख ओपीजेयू चान्सलर्स स्कालरशिप के तहत प्रदान किये गए।
कार्यक्रम के अंत में ओपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने मुख्य अतिथि माननीया सुश्री अनुसुइया उइके जी, ओपीजेयू की चांसलर शालू जिंदल जी एवं अन्य सभी के प्रति कार्यक्रम के लिए बहुमूल्य समय प्रदान कर सहभागिता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे और करतल ध्वनि से सभी छात्रों के मनोबल को बढ़ाया।