किरंदुल-बुधवार को गुवाहाटी असम में होटल ताज विवांता में आयोजित 9वें सीएसआर इंडिया शिखर सम्मेलन और पुरस्कार वितरण के भव्य समारोह में ग्रीनटेक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम किरंदुल परियोजना को सीएसआर अवार्ड 2022 पुरस्कार प्रदान किया गया है। मुख्य अतिथि के. शरण अध्यक्ष और सीईओ ग्रीनटेक फाउंडेशन व वेदप्रकाश महावर सलाहकार और पूर्व अधिशासी निदेशक ओएनसीजी ग्रीनटेक फाउंडेशन के करकमलों से सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार एनएमडीसी की ओर से बी. के. माधव उप महाप्रबंधक (कार्मिक) और के बेहरा वरिष्ठ प्रबंधक ( वित्त ) ने प्राप्त किया है। यह पुरस्कार परियोजना को शिक्षा के क्षेत्र में बेहद मजबूत और अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।यह पुरस्कार मिलने पर परियोजना प्रमुख विनय कुमार ने पूरी टीम किरंदुल को हार्दिक बधाई दी है।
