नाले में बहने से साइकिल सवार की हुई मौत

बिलासपुर। नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई। युवक साइकिल में नाला पार कर रहा था और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर साइकिल समेत युवक तेज बहाव में बह गया। काफी तलाश के बाद उसका शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है। हादसा तखतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार मनहरण यादव (35) ग्राम बहुरता में रहता था। वह तखतपुर के महामाया चौक स्थित अंसारी खाद भंडार में हमाल था। रविवार दोपहर वह काम के बाद घर जाने के लिए निकल गया था। ग्राम पुरैना से आगे रास्ते में नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। नाला पार करने के दौरान बहाव आने से अनियंत्रित होकर साइकिल समेत नाले में बह गया। मनहरण को नाले में बहते देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान पुरैना गांव के जुगतु कैवर्त्य सहित अन्य ने उसकी तलाश की। करीब एक घंटे बाद युवक के शव को उन्होंने बाहर निकाला। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *