छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री सहित जिले के प्रभारी,सह प्रभारी एवं सांसद, विधायक रहेंगे मौजूद-
सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत प्रकोष्ठ एवं विभागों की जिला कार्य समिति की प्रथम बैठक का आयोजन आगामी 11 एवं 12 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में किया गया है, तथा बैठक में मार्गदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे, जांजगीर जिले के प्रभारी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह,जिले के सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, 11 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत आर्थिक प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, व्यवसायी प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, आईटी विभाग, सोशल मीडिया एवं स्वच्छता विभाग की जिला कार्यसमिति की बैठक होगी, तथा इसके अलावा 12 सितंबर को विधि प्रकोष्ठ, आरटीआई प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विभाग, आईटी विभाग, सोशल मीडिया विभाग, मीडिया विभाग, एवं आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होंगी, तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा दो दिवसीय इन बैठकों के लिए संबंधित प्रकोष्ठ एवं विभागों के सभी जिले के प्रमुखों को सूचना देकर अपनी- अपनी जिला कार्यसमिति के समस्त सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है,साथ ही उपरोक्त बैठक में संबंधित प्रकोष्ठ एवं विभागों द्वारा आज पर्यंत तक संगठनात्मक दृष्टिकोण से प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की जानकारी का प्रतिवेदन भी बैठक में साथ लेकर उपस्थित होने की बात कही गई है