बालोद- जिले में हाथियों के आतंक से लगातार हो रही जनहानि को लेकर गुरुर ब्लॉक मुख्यालय पहुचे आवास, पर्यावरण एवं वन विभाग के संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी लगातार हो रही जनहानि को बहुत बड़ी क्षति बताया है। वही विभागीय लापरवाही या चूक से हुई जनहानि में सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही हैं। श्री सोरी ने कहा कहा कि हाथी बड़े जिद्दी हैं। अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण भी हाथी की तरफ जाते है, सेल्फी लेते है कई लोग इसे मनोरजंन का साधन समझ परिवार साथ भी हाथी को देखने आते है। जिससे कई बार हाथी इरिटेट भी हो जाता है। सामन्यतः हाथी जनहानि नही करता। लेकिन जब कोई उसके रास्ते मे आये तो ऐसी जनहानि की घटना होती हैं।