सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग रायपुर द्वारा शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली निदान 1100 प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अपनी छोटी- बड़ी निकायों से संबंधित समस्याओं के लिए निदान 1100 के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं, तथा इन्हीं समस्याओं के निराकरण में जांजगीर-चांपा जिले की नगर पंचायत अड़भार विगत कई महीनों से निरंतर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हुई ग्रेड ए पर है, तथा जांजगीर-चांपा जिले के चार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अड़भार नगर पंचायत के इस प्रदर्शन पर जहां नगरीय प्रशासन विकास विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी नगर पंचायत अड़भार के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है, तो वहीं नगर पंचायत अड़भार में भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी वनीषचंद्र दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग,उपाध्यक्ष रामानुज साहू एवं नगर पंचायत के सभी निर्वाचित पार्षद गणों, एल्डरमैन गणों एवं नगर पंचायत के सभी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के सहयोग से आम नागरिकों की समस्याओं का समय रहते त्वरित निराकरण हो रहा है,एवं इस संबंध में नगर पंचायत अड़भार के सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि निदान 1100 के तहत आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में निराकरण करने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते नगर पंचायत को पूरे जांजगीर-चांपा जिले में ग्रेड ए स्थान हासिल हुआ है, वही नगर पंचायत स्वच्छता के मामले में भी एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर रही है