कराओके क्लब सक्ती के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया गया सम्मान

महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी एवं एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ संपन्न

सक्ती--: 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कराओके क्लब सक्ती के द्वारा परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुश्री अलका जायसवाल, एल्डरमैन नगर पालिका सक्ती  हाजरा बेगम, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष महिला जागृति शाखा  रीना गेवाडीन, महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी  गुड्डी अग्रवाल, रितु अग्रवाल,  मीनू अग्रवाल,  पिंकी अग्रवाल,  निक्की अग्रवाल,  बरखा अग्रवाल,विशेष रूप से उपस्थित थे, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की गई तथा पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया शिक्षक दिवस कार्यक्रम में कराओके क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया वही उसके पश्चात कराओके क्लब के शिक्षक सदस्यों जिसमें हरीश दुबे, अजय कटकवार, संतोष अनंत, साहिल सिंह,लक्ष्मीनारायण क्षत्रिय, रामप्रकाश जाफरी,  मीना मरावी,  रानी दुबे,  अनंत, जाफरी, प्रीति सिंह, जैनेंद्र जायसवाल, राजेंद्र बेहरा एवं एम एल जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक तथा एल्डरमैन  हाजरा बेगम एवं परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एम विकास देवांगन को भी कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया वहीं शिक्षक दिवस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथि सुश्री अलका जायसवाल ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर कराओके क्लब के द्वारा संगीत मय आयोजन के साथ साथ जहां अपने साथी शिक्षक सदस्यों को सम्मानित करने एवम हमें अतिथि के रुप में आमंत्रित कर शिक्षकों का और हम अतिथियों का सम्मान किया है उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ शारीरिक नैतिक एवं बौद्धिक विकास के लिए प्रेरक होते हैं इस संबंध में उन्होंने कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किए कार्यक्रम को हाजरा बेगम ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां आकर बहुत ही आनंदित महसूस हो रहा है जिस तरह यहां सम्मान देने की परंपरा प्रारंभ की गई है उसे निरंतर जारी रखना चाहिए उन्होंने कराओके क्लब के द्वारा संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक समय था जब सक्ती में संगीत के क्षेत्र में यहां पर कलाकारों की अलग ही पहचान थी जिसे आगे बढ़ने के लिए कराओके क्लब के सदस्यों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाते हुए सफलतापूर्वक कार्य कर रही हूं कार्यक्रम को नगरपालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन ने संबोधित करते हुए कहा कि कराओके क्लब सक्ती के द्वारा हमें आमंत्रित करने एवं हमें सम्मान देने के लिए हम आपके आभारी हैं उन्होंने आगे कहा कि कराओके क्लब संगीत जैसी कला को आगे बढ़ा रहे हैं यह सक्ती के लिए उपलब्धि भरा अवसर है उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक सदस्यों को बधाई देते हुए कहां की आप बच्चों को प्रतिभावान संस्कारवान बनाने योगदान दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि मेरा राजनीतिक एवं समाजिक क्षेत्र जनसेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेगा उन्होंने यह आश्वस्त किया कि जब कभी भी कराओके क्लब के सदस्य जनहित के कार्य करेंगे उसमें हम आपका साथ अवश्य देंगे
शिक्षक दिवस के अवसर पर कराओके क्लब के सदस्यों ने अतिथियों के समक्ष बेहतरीन गाने की प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही कराओके क्लब के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सदस्यों को सम्मान देने के लिए उनकी प्रशंसा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्य निरंजन यादव मनोज सरकार ज्ञान महंत विक्रम सिंह राज पहलवान दास महंत सीताराम चौहान सुरेश गबेल श्याम अवतार साहू ने अपना अमूल्य योगदान दिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *