“छ. ग.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय”राजीव भवन”में जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण की बैठक में सम्मिलित हुए भूपेश बघेल,चंदन यादव एवम मंत्रीगण”

जिला प्रवक्ता ,शरद वर्मा…. बूथ गठन के संबंध में जिला स्तरीय रायपुर ग्रामीण की बैठक में जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा ने स्वागत भाषण में जिले में संगठन की चल रही गतिविधियों की जानकारी दिया, व ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। वही पर जिला बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपने संघर्ष के समय के पुराने चेहरों पर मुस्कराते हुए,नए ऊर्जावान साथियों सहित सबका अभिवादन करते हुए कहा – जिला में भी निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी उनकी योग्यता अनुरूप कार्यभार देते हुए पदाधिकारी बनाकर उन्हें सम्मानित करें,और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाए ,उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें,हमें नए लोगों को जोड़ना है,उन्हें भी अवसर देना है ,इस बात का हमे विशेष ध्यान रखना होगा,भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को समझना होगा,उनके चरित्र को उजागर करते ,हमे जनहित के मुद्दों ,विकास का संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहना है। वही पर राष्ट्रीय सचिव व छ. ग. सह प्रभारी चंदन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा- आमजन के संवाद में संगठन की नींव है ये चार कड़ी, “कार्यकर्ता,कार्यक्रम,कार्यालय और विचारधारा .. सभी को अलग तरह से संगठन में जिम्मेदारी दी जाती है ए आई सी सी में कार्यकर्ताओं को संवेदनशीलता,निष्पक्षता,कार्यकाल व उनके अधिकार मिले,इस विचारधारा के साथ तमाम सिपाही पूरे भारत में अन्य कांग्रेसजनों के लिए भाव पैदा करते है, व एक सशक्त मॉडल दे रहे है,हम इसमें मिशन 2023 एवम 2024 को जोड़कर देख रहे है,अभी भाजपा चिंतन शिविर कर रही है,आपसी भाईचारा को तोड़ने की विचारधारा बीजेपी करती है, हमें उनके 15वर्षों की तुलना में सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचानी है,विकास के मुद्दे,जनहितैषी कार्यों का एक अच्छा प्रयास इनका संदेश आपके प्रयासों से हमे अन्य राज्यों में भी ले जाना है,जो आज आपका छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में एक मॉडल बनकर उभरेगी ।प्रदेश महामंत्री व रायपुर प्रभारी राजेंद्र साहू ने भी विस्तार पूर्वक बूथ निर्माण की जानकारी कार्यक्रम में दिए ,कार्यक्रम में मंत्रीगण रविन्द्र चौबे,शिव डहरिया,मोहम्मद अकबर,उमेश पटेल,डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम,कवासी लखमा,गुरु रुद्र कुमार,वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,गिरीश देवांगन,चंद्रशेखर शुक्ला,रवि घोस,शैलेश नितिन त्रिवेदी,प्रमोद दुबे,पंकज शर्मा,शकुन डहरिया,दोमेश्वरी वर्मा,राम गिंदलानी,द्वारिका साहू, शारदा वर्मा,पप्पू बंजारे,ब्लॉक अध्यक्षगण कोमल साहू,सौरभ मिश्रा,दुर्गेश वर्मा,विद्याभूषण सोनवानी,सौरभ शर्मा,भारती देवांगन,नंदलाल देवांगन,देवदास टंडन,मोहनलाल,कन्हैया,अश्वनी,सुनील सोनी,गजानंद वर्मा,शरद वर्मा,देवेंद्र वर्मा,दिनेश साहू,कपूरदास,देवेंद्र मिश्रा,प्रणव ठाकुर,अभिषेक शुक्ला,रहमत,हरिशंकर,चंद्रहास, व सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *