बालोद शहर से कलेक्टोरेट तक महिलाएं चलाएंगी रिक्शा, दुरस्त क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को अब नही होगी दिक्कत, कलेक्टर डॉ. गौरव ने 2 महिला हितग्राही को निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा योजना से लाभान्वित कर की सवारी, दिया किराया भी, एसपी व जिंप सीईओ रहे मौजूद

बालोद- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने महिलाओं को स्वालंबी और आर्थिक विकास के लिए एक कारगर कदम उठाया हैं। छग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत 2 महिला हितग्राही को उनके बेहतर भविष्य एवं आर्थिक विकास के लिए निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा प्रदान जिला पंचायत व श्रम विभाग के सहयोग से प्रदान किया गया हैं। देवारभाट निवासी सत्यबती एवं उमरादाह निवासी सोमलता साहू को ई रिक्शा प्रदान किया गया है, जो बालोद शहर से झलमला होते हुए कलेक्टोरेट तक रिक्शा चलाएंगी। इस रोड़ में चलने वाले राहगीरों को और खासकर दूरस्थ क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को अब आनेजाने में परेशानी नही होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *