टाटानगर के मनोज शर्मा एवं सूरत की सुरभि बिरजूका देंगी दादी भजनों की प्रस्तुति
सक्ती-छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भाटापारा शहर के श्री नारायणी नवल धाम अग्रसेन भवन के बाजू में लिंक रोड भाटापारा में आगामी 6 एवं 7 सितंबर को भादी मावस महोत्सव का दो दिवसीय वृहत आयोजन किया गया है, तथा इस अवसर पर 6 सितंबर दिन सोमवार को भजनों की रसगंगा रात्रि 8:00 बजे से कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा एवं सूरत की प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि बिरजूका की मधुर वाणी से होगा, तो वही 7 सितंबर को दोपहर 12:00 से रानी सती दादी जी का भव्य मंगल पाठ, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव एवं छप्पन भोग तथा रात्रि 8:00 बजे से दादी जी की रसोई का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए श्री नारायणी नवल धाम भाटापारा के संस्थापक सदस्य दादी भक्त संदीप गोयल ने बताया कि भादी मावस महोत्सव को लेकर बृहद रूप से तैयारियां चल रही है तथा इस दो दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से भी दादी भक्त शामिल होंगे, एवं इस दादी मावस महोत्सव को लेकर दादी भक्तों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है,संस्थापक सदस्य संदीप गोयल भाटापारा ने सभी दादी भक्तों को इस दो दिवसीय आयोजन में सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है