शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना के नेतृत्व में 31 अगस्त को की गई कार्रवाई-
शक्ति– शहर से लगे कंचनपुर में नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क किनारे विगत वर्षों से लग रहे छोटी गुमटियो, फल ठेले एवं सब्जी की दुकानों को आए दिन मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए वहां से हटाया गया, तथा इस अवसर पर शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की, ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे के किनारे कंचनपुर से लगकर सड़क के दोनों और काफी संख्या में अस्थाई रूप से दुकानें लग रही थी, तथा शक्ति- कोरबा मुख्य मार्ग होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहनों से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई थी, जिसे देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई, तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है,उल्लेखित हो कि 15 अगस्त को शक्ति के राजस्व जिला घोषित होने के बाद अब राजस्व विभाग एवं स्थानीय प्रशासन भी सड़कों को बिना किसी बाधा के आवागमन संचालित करने की दिशा में पहल कर रहा है, तथा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शीघ्र ही शक्ति जिला मुख्यालय में तब्दील होगा एवं आने वाले दिनों में शहर के चारों प्रमुख मार्गों पर आने वाली ऐसी आवागमन एवं सड़कों पर अतिक्रमण की परेशानियों से निजात दिलाने स्थानीय प्रशासन भी सजगता के साथ कार्रवाई कर रहा है