मोर्चा के जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल ने ली बैठक-
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा डभरा,छपोरा एवं मालखरौदा मंडल की अलग-अलग आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे से आरक्षण देने का प्रावधान के संबंध में जिला की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया और मोदी जी को पिछडा वर्ग समाज की ओर से धन्यवाद पत्र दिया जाएगा ऐसा निर्णय हुआ, तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल में 35% अर्थात 27 पिछड़े वर्ग के सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए भी मोदी जी को धन्यवाद दिया गया और साथ ही छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिए जाने के संबंध में धरना आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई बैठक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री टिकेश्वर गवेल , नेतराम चन्द्रा, डभरा मंडल के अध्यक्ष गोविंद राम साहू, छपोरा मंडल अध्यक्ष देव कुमार साहू, मालखरौदा मंडल अध्यक्ष राजेश चंद्रा के साथ सभी मंडल के महामंत्री एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।