सक्ती के सौरभ ने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की चयन परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

बांसुरी वादन में भी अपनी शानदार प्रस्तुति दे चुके हैं सौरभ-

शक्ति:- विश्व की महानतम संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छ.ग. (भारत) की चयन परीक्षा में सौरभ पटेल, पिता दूजेलाल पटेल ग्राम सोंठी तहसील शक्ति जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के चयन होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष है, सौरभ पटेल शक्ति क्षेत्र के एकमात्र ऐसा बहू प्रतिभाशाली व्यक्ति है जिसने संगीत के क्षेत्र में अपनी केरियर बनाने के प्रथम जिज्ञासा में ही कठिनतम वाद्य यंत्र बांसुरी से आरंभ कर राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर शक्ति क्षेत्र को गौरवान्वित किया,सौरभ पटेल का बचपन प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ संगीत में रुचि देख उनके पिता दूजेलाल पटेल एवं बड़े भाई लोकेश्वर पटेल ( गोलू ) संगीत के क्षेत्र में महारथ हासिल की दिशा में अदभुत संयोग प्रदान किया इनके छोटी से छोटी भावनाओं को साकार करने में अपने आशीर्वाद और कर्मफल प्रदान कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिसके बदौलत सौरभ पटेल बांसुरी में अपना अभ्यास शुरू किया और देखते ही देखते क्षेत्र में कुशल बांसुरी वादक के रूप में प्रतिष्ठित हो गया। साथ ही इनकी रूचि वायलिन वाद्य पर भी थी और सुरम्य वाद्य यंत्र वायलिन में अभिरुचि रखते हुए खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के एंट्रेंस परीक्षा में,14/08/2021 को भाग लिया जिसमें प्रदेश में प्रथम रैंक में चयनित हुआ और आज इनके इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं के साथ बधाई दी। लोग गृह ग्राम में आकर बधाई दे रहे हैं,सौरभ पटेल अपने प्रत्येक सफलता के लिए अपने माता पिता के साथ गुरुजनों को एवं गोलू पटेल को श्रेय देता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *